निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजन, पुलिस कर्मियों और परिजनों की मेडिकल कैंप में हुई जांच

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

रविवार को नारी एवं बाल उत्थान समिति, मुरादाबाद द्वारा रिज़र्व पुलिस लाइन, मुरादाबाद में पुलिस कर्मियों एवं उनके परिवारजनों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद (फहीम अंसारी)। रविवार को नारी एवं बाल उत्थान समिति, मुरादाबाद द्वारा रिज़र्व पुलिस लाइन, मुरादाबाद में पुलिस कर्मियों एवं उनके परिवारजनों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। पुलिस उप महानिरीक्षक मुनिराज जी मुरादाबाद परिक्षेत्र तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल मुरादाबाद द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम के दौरान अधिकारीगण ने स्वयं अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराकर पुलिस कर्मियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। शिविर में बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों एवं उनके परिजनों ने प्रतिभाग किया तथा विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण, नेत्र जांच, परामर्श एवं अन्य आवश्यक चिकित्सीय सुविधाओं का लाभ उठाया।

इस पूरे आयोजन में नारी एवं बाल उत्थान समिति, मुरादाबाद के अध्यक्ष मुकुल अग्रवाल एडवोकेट का विशेष सहयोग एवं योगदान रहा, जिनके सौजन्य से यह स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर के उपरान्त पुलिस उप महानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं उपस्थित अधिकारियों द्वारा पुलिस लाईन परिसर में हरिशंकरी वृक्ष पाकड़, पीपल, व बरगद आदि का वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।

कार्यक्रम के अवसर पर पुलिस अधीक्षक यातायात, क्षेत्राधिकारी यातायात, क्षेत्राधिकारी लाइन, क्षेत्राधिकारी कोतवाली सहित अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे एवं स्वास्थ्य जांच कराई गई।

Read More डीएम ने किया नवीन मंडी परिषद सिरसागंज का निरीक्षण

संबंधित समाचार