मिशन शक्ति : राजकीय महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं को किया जागरूक
मंगलवार को राजकीय महाविद्यालय भोजपुर मुरादाबाद में मिशन शक्ति अभियान फेज़ 5.0 के अंतर्गत एक काव्य पाठ एवं स्लोगन लेखन गतिविधि का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद (फहीम अंसारी)। मंगलवार को राजकीय महाविद्यालय भोजपुर मुरादाबाद में मिशन शक्ति अभियान फेज़ 5.0 के अंतर्गत एक काव्य पाठ एवं स्लोगन लेखन गतिविधि का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नरेश कुमार ने की जिन्होंने अपने उद्बोधन में छात्र-छात्राओं को मिशन शक्ति कार्यक्रम की महत्ता, महिलाओं के सम्मान, सुरक्षा तथा सशक्तिकरण के प्रति जागरूक रहने हेतु प्रेरित किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. पूजा निर्माणिया द्वारा सुचारू रूप से किया गया। उन्होंने मिशन शक्ति के उद्देश्यों का उल्लेख करते हुए विद्यार्थियों को अपनी रचनात्मक प्रतिभा को अभिव्यक्त करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस गतिविधि का मुख्य आयोजन सुश्री मधु त्यागी द्वारा किया गया, जिन्होंने काव्य पाठ एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिता की रूपरेखा प्रस्तुत की।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए महिला सशक्तिकरण, सुरक्षा, आत्मनिर्भरता एवं सामाजिक जागरूकता से संबंधित प्रभावशाली कविताएँ और नारे प्रस्तुत किए। उनकी प्रस्तुति में रचनात्मकता, भावनात्मक अभिव्यक्ति तथा सामाजिक संदेशों की स्पष्ट झलक देखने को मिली।कार्यक्रम के अंत में डॉ. सरस्वती द्वारा सभी प्रतिभागियों, अतिथियों तथा आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। उन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में सभी के सहयोग की सराहना की।

