सांसद चंद्रशेखर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीड़ित परिवार से की वार्तालाप, हरसंभव मदद का दिलाया भरोसा
भोजपुर शनिवार को आजाद समाज पार्टी जिला इकाई के नेतृत्व में भोजपुर नगर टीम व पदाधिकारीगण दुवारा पीड़ित परिवार के यहां पर पहुंचकर वार्तालाप की और शीर्ष नेतृत्व के आदेशानुसार हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।
नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद (फहीम अंसारी)। भोजपुर शनिवार को आजाद समाज पार्टी जिला इकाई के नेतृत्व में भोजपुर नगर टीम व पदाधिकारीगण दुवारा पीड़ित परिवार के यहां पर पहुंचकर वार्तालाप की और शीर्ष नेतृत्व के आदेशानुसार हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। 17 नवंबर को इस्लामनगर थाना भोजपुर क्षेत्र अंतर्गत 11 वर्षीय मासूम के साथ विशेष समुदाय के दो लड़कों ने दुष्कर्म कर जान से मारने की धमकी दी।
थाना भोजपुर ने तहरीर के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार कर न्यायालय समक्ष पेश किया जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया। पीड़ित परिवार के अनुसार हम पर हर तरह का दबाव बनाने का प्रयास कर रहे है। उन्हें जान से मारने की धमकी तथा उनके नाबालिग बेटे पर फर्जी लड़की छेड़छाड़ का मुकदमा लिखवा रहे हैं?
आजाद समाज पार्टी की जिला इकाई ने उक्त संबंध में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और उन्होंने आश्वस्त करते हुए भरोसा दिलाया की पूरी आजाद समाज पार्टी व सांसद एडवोकेट चंद्रशेखर पीड़ित परिवार के साथ व न्याय दिलाने का काम करेगी। इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी द्वारा सांसद एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर से वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीड़ित परिवार से वार्तालाप की गई। इस अवसर पर
मुहम्मद उस्मान सैफी मंडल प्रभारी, नगर अध्यक्ष शराफत अली भोजपुर, वरिष्ठ समाज सेवी अब्दुल रहमान अंसारी, पूर्व अध्यक्ष प्रत्याशी नदीम अंसारी,मुहम्मद उमर, नाजिम अली, रियासत हुसैन,सद्दाम हुसैन, मोहम्मद आसिम और अन्य लोग इस मौके पर मौजूद रहे।

