बिना रजिस्ट्रेशन ई-रिक्शा से यात्री परेशान, चौराहे पर लग रहा जाम
मुंढापांडे थाना क्षेत्र के दलपतपुर चौराहे से काशीपुर-अलीगंज मुख्य मार्ग पर चल रही बिना रजिस्ट्रेशन ई-रिक्शाओं ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, मुरादाबाद। मुंढापांडे थाना क्षेत्र के दलपतपुर चौराहे से काशीपुर-अलीगंज मुख्य मार्ग पर चल रही बिना रजिस्ट्रेशन ई-रिक्शाओं ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। ई-रिक्शाओं की अव्यवस्थित पार्किंग और बेधड़क संचालन के कारण आए दिन चौराहे पर घंटों तक जाम की स्थिति बनी रहती है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि ये ई-रिक्शा चालक नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए सवारियों को बीच सड़क पर चढ़ाते-उतारते हैं। इससे जहां यातायात व्यवस्था चरमरा जाती है, वहीं स्कूली बच्चे, बुजुर्ग और ऑफिस जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

