पुलिस की कछुआ चाल, मारपीट का वीडियो वायरल,दो दिन में दूसरी बार भिड़े

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

थाना मैनाठेर क्षेत्र के गांव जटपुरा में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद। थाना मैनाठेर क्षेत्र के गांव जटपुरा में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले भी दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ था, जिसके बाद अब एक बार फिर विवाद भड़क गया। पीड़ित बाबू पुत्र बदलू का आरोप है कि वह मुरादाबाद काम पर जा रहा था, तभी रास्ते में आरोपियों ने गाड़ी से उतारकर उसकी पिटाई कर दी। मारपीट के दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

पीड़ित ने घटना की तहरीर थाना मैनाठेर में देकर कार्रवाई की मांग की है। सूचना मिलते ही क्राइम स्पेक्टर टीम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी है।पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, वीडियो के आधार पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार