मुजफ्फरनगर में शिलान्यास: 226 करोड़ की लागत से बनेगा अत्याधुनिक सीआईआईआईटी केंद्र, युवाओं को मिलेगी आधुनिक तकनीकी शिक्षा

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

जनपद मुजफ्फरनगर मेंशिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक दिन के रूप में दर्ज हुआ है।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, कोसर चौधरी। जनपद मुजफ्फरनगर मेंशिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक दिन के रूप में दर्ज हुआ है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की प्रेरणा से यहाँ 226.52 करोड़ रुपये की लागत से एक अत्याधुनिक 'सेंटर ऑफ इन्वेंशन, इनोवेशन, इनक्यूबेशन एंड ट्रेनिंग (सीआईआईआईटी)' का शिलान्यास किया गया।

इस महत्वाकांक्षी परियोजना की आधारशिला व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता विभाग, उत्तर प्रदेश के माननीय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री कपिल देव अग्रवाल ने भूमि पूजन एवं गायत्री मंत्र के जाप के साथ रखी।

शिलान्यास समारोह केबाद मेरठ रोड स्थित शारदेन स्कूल में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के युवाओं को रोजगारोन्मुखी शिक्षा और आधुनिक प्रशिक्षण देने के लिए इस केंद्र की स्थापना एक बड़ा कदम है।

उन्होंने जोर देकर कहा कि "योगी सरकार का लक्ष्य केवल डिग्री देना नहीं, बल्कि रोजगारपरक शिक्षा के माध्यम से युवाओं को तकनीकी और आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है।"इस अवसर पर मंत्रीश्री अग्रवाल, प्रमुख सचिव डॉ. हरिओम, मंडलायुक्त अटल कुमार राय एवं निदेशक प्रशिक्षण अभिषेक सिंह ने जनपद के 21 आईटीआई के टॉपर्स एवं सेवायोजित प्रशिक्षार्थियों को प्रशस्ति पत्र वितरित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Read More अग्निबाण लगते ही धू-धू कर जला दशानन का पुतला, गूंजे श्रीराम के जयकारें

 टाटाटेक्नोलॉजी लिमिटेड के सहयोग से बनने वाला यह केंद्र युवाओं को एडवांस ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रिक व्हीकल, ड्रोन टेक्नोलॉजी, रोबोटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी अत्याधुनिक तकनीकों में प्रशिक्षित करेगा। यह संस्थान न केवल प्रशिक्षण देगा बल्कि युवाओं को आत्मनिर्भर बनाकर प्रदेश और देश के विकास में योगदान का अवसर भी प्रदान करेगा।

Read More वाटर पाइपलाइन की समस्या को लेकर वार्ड के लोग मिले

जानकारीदेते हुए अधिकारियों ने बताया कि इस परियोजना का निर्माण कार्य फरवरी 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, मुजफ्फरनगर के आस-पास 10,000 वर्गमीटर भूमि आवंटित की गई है।

Read More महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक मजबूत कदम, रन फाॅर एम्पावरमेंट का शुभारंभ

इस ऐतिहासिक कार्यक्रम मेंजिलाधिकारी उमेश मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री वीरपाल निर्वाल, जिलाध्यक्ष भाजपा सुधीर सैनी सहित टाटा टेक्नोलॉजी लिमिटेड के अधिकारी, विभागीय अधिकारीगण, जनप्रतिनिधि, व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि और सैकड़ों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. राजीव कुमार द्वारा किया गया तथा नोडल प्रधानाचार्य मुकेश प्रताप सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।

संबंधित समाचार