आटों में गिरे मोबाइल को ढूंढकर पुलिस ने महिला को किया सुपुर्द

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

टूंडला।शनिवार को एक महिला जोकि नारखी से टूंडला आई थी,उसका मोबाइल एक टेम्पो में छूट गया था,काफी ढूंढने के पश्चात भी महिला को वह टेम्पो नहीं मिला।

नेशनल एक्सप्रेस, टूंडला (रामपाल चौधरी)। टूंडला।शनिवार को एक महिला जोकि नारखी से टूंडला आई थी,उसका मोबाइल एक टेम्पो में छूट गया था,काफी ढूंढने के पश्चात भी महिला को वह टेम्पो नहीं मिला।महिला ने तत्काल सुभाष चौराहे पर तैनात एस आई शेरपाल सिंह को मोबाइल के बारे में अवगत कराया,एस आई शेरपाल व हेड कांस्टेबल मृत्युंजय ने सर्विलांस की सहायता से मोबाइल को खोज निकाला।

मोबाइल उसी टेम्पो की सीट के पीछे पड़ा मिला,महिला को पुलिस सहायता केंद्र पर बुलाकर एस आई ने मोबाइल महिला शशी देवी पत्नी गुड्डू बाल्मीकि निवासी जौधरी नारखी को सुपुर्द किया,मोबाइल पाकर महिला का चेहरा खिल उठा,महिला ने पुलिस पिकेट को धन्यवाद किया,और अपने गंतव्य को रवाना हो गई।

संबंधित समाचार