एसआईआर की रफ्तार तेज: एसडीएम अंकित वर्मा खुद बाइक से कर रहे मैदानी निरीक्षण
मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान को गति देने के लिए मंगलवार को तहसील परिसर में एसडीएम टूंडला अंकित वर्मा व सभी एईआरओ की संयुक्त बैठक आयोजित हुई।
नेशनल एक्सप्रेस, टूंडला। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान को गति देने के लिए मंगलवार को तहसील परिसर में एसडीएम टूंडला अंकित वर्मा व सभी एईआरओ की संयुक्त बैठक आयोजित हुई। बैठ यूँ में समस्त बीएलओ, सुपरवाइजर, नगर क्षेत्र के ईओ आशुतोष त्रिपाठी तथा सभी सभासद मौजूद रहे। अधिकारियों ने सभी को पुनरीक्षण कार्य में अधिकतम सहयोग देने के निर्देश दिए।
एसडीएम अंकित वर्मा ने बताया कि तहसील क्षेत्र में अब तक 90 प्रतिशत से अधिक एसआईआर कार्य पूरा हो चुका है और शेष कार्य भी एक-दो दिनों में निस्तारित कर लिया जाएगा। बेहतर सत्यापन के लिए एसडीएम अंकित वर्मा व बीडीओ टूंडला प्रभात रंजन ने रेस्ट कैंप कॉलोनी सहित कई क्षेत्रों में स्वयं मोटरसाइकिल चलाकर पहुंचकर अनुपस्थित मतदाताओं की जानकारी एकत्र की।
बीडीओ प्रभात रंजन के अनुसार जिन क्षेत्रों में बीएलओ द्वारा अनुपस्थित मतदाताओं की संख्या अधिक बताई गई थी, वहां स्वयं एसडीएम ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया। जहां चारपहिया वाहन पहुंचना संभव नहीं था, वहां एसडीएम ने बाइक से ही गलियों में जाकर स्थानीय लोगों से मतदाताओं की उपस्थिति की जानकारी जुटाई। अधिकारियों के इस मैदानी प्रयास से क्षेत्र में एसआईआर कार्य को लेकर टीमों का उत्साह बढ़ा है और अभियान अंतिम चरण में तेजी पकड़ चुका है। बैठक के दौरान एबीएसए ज्योति पाठक, ईओ सहित सभी वार्ड के सभासद मौजूद रहे।

