टूंडला में एसआईआर कार्य को मिली रफ्तार
टूंडला में एसआईआर प्रक्रिया को गति देने के लिए प्रशासन ने विशेष व्यवस्था लागू की है।
नेशनल एक्सप्रेस, टूंडला (रामपाल चौधरी)। टूंडला में एसआईआर प्रक्रिया को गति देने के लिए प्रशासन ने विशेष व्यवस्था लागू की है।एसडीएम अंकित वर्मा की पहल पर चार महत्वपूर्ण स्थानों को केंद्र बनाया गया है, जहां बीएलओ तथा सुपरवाइज़र पूरे समय मौजूद रहकर कार्य करेंगे।
ठा. वीरी सिंह इंटर कॉलेज, एनसीआर इंटर कॉलेज, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज तथा रामलीला ग्राउंड/बीआरसी पर मतदाताओं के फॉर्म जमा करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। प्रशासन का स्पष्ट लक्ष्य है कि एसआईआर प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा कर निर्वाचन कार्यों को सुचारू रूप से आगे बढ़ाया जाए।

