स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत स्टेशनों पर स्वच्छ नीर अभियान चलाया

प्रयागराज मंडल द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत प्रयागराज, प्रयागराज छिवकी, कानपुर, कानपुर अनवरगंज, टूंडला, मिर्जापुर, बारगढ़ एवं अन्य स्टेशनों पर ‘स्वच्छ नीर अभियान चलाया गया।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, टूंडला। प्रयागराज मंडल द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत प्रयागराज, प्रयागराज छिवकी, कानपुर, कानपुर अनवरगंज, टूंडला, मिर्जापुर, बारगढ़ एवं अन्य स्टेशनों पर ‘स्वच्छ नीर अभियान चलाया गया। भारत सरकार की राष्ट्रव्यापी अभियान के अंतर्गत प्रयागराज मंडल के सभी स्टेशनों व उसके आस-पास के क्षेत्रों को साफ़ सुथरा व स्वच्छ बनाया जा रहा है।
इस अभियान का उद्देश्य रेलवे स्टेशनों, ट्रेनों तथा जलस्रोतों में जल की स्वच्छता और संरक्षण को बढ़ावा देना है। स्वच्छ नीर अभियान के अंतर्गत रेलवे स्टेशनों पर पेयजल के सभी स्रोतों की जांच और सफाई की गई एवं जैविक और तकनीकी उपायों से जल स्रोतों को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए संबंधित कर्मचारियों को निर्देशित किया गया।
स्टेशनों पर वॉटर वेंडिंग मशीनों की निगरानी और गुणवत्ता परीक्षण कार्य किया गया। इस अभियान के अंतर्गत ‘जन भागीदारी’ को बढ़ावा देने के लिए यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों को अभियान में सक्रिय रूप से शामिल होने के लिए प्रेरित किया गया। स्वच्छ नीर अभियान स्वच्छता की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है, यह जल संरक्षण और यात्रियों को सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराने की रेलवे प्रतिबद्धता को दर्शाता है।