अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलटा टैंकर, फैला शीरा
शुक्रवार को गांव मौहम्मदाबाद स्थित निर्माणाधीन अंडरपास मोड़ पर रोहतक हरियाणा से कोलकाता जा रहा है टैंकर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया।
नेशनल एक्सप्रेस, टूंडला। शुक्रवार को गांव मौहम्मदाबाद स्थित निर्माणाधीन अंडरपास मोड़ पर रोहतक हरियाणा से कोलकाता जा रहा है टैंकर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। टैंकर में भारत चीनी बनाने वाला शीरा पूरे सड़क पर फैल गया,जिससे हाईवे पर फिसलन और लंबा जाम लग गया।
जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार में मोड पर आते ही चालक का वाहन से नियंत्रण हट गया टैंकर जोरदार धमाके के साथ पलट गया,इसके बाद आगरा रोड पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। टैंकर चालक शमशेर सिंह ने बताया कि हरियाणा से शीरा भरकर कोलकाता ले जा रहे थे।
मोड पर अचानक वहां का नियंत्रण बिगड़ गया इसके बाद उन्होंने तुरंत कूद कर अपनी जान बचाई घटना की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर अंजेश कुमार सिंह के निर्देशन में पुलिस टीम मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत क्षेत्र की घेराबंदी कर यातायात को डायवर्ट किया।इसके साथ ही क्रेन की मदद से पलटे हुए टैंकर को सीधा करने और सड़क पर फैले शीरे को साफ कराने का काम शुरू करा दिया गया।
पुलिस ने बताया कि हाथ से के कारण शॉर्ट सर्किट या आग लगने का खतरा भी था इसलिए फायर टीम को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है।फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और जाम खुलवाने का कार्य जारी है।

