जरासंध की प्रतिमा तोड़कर उकसाने की साजिश, चन्दवंशी समाज में उबाल, पुलिस से की कठोर कार्रवाई की मांग

गया-डोभी मुख्य मार्ग पर स्थित धनावां गांव में स्थापित मगध सम्राट अति बलशाली जरासंध की प्रतिमा को बीती रात असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, बिहार, गया। गया-डोभी मुख्य मार्ग पर स्थित धनावां गांव में स्थापित मगध सम्राट अति बलशाली जरासंध की प्रतिमा को बीती रात असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया।इस कृत्य से पूरे चन्दवंशी समाज में भारी आक्रोश फैल गया है।सुबह जब ग्रामीण मॉर्निंग वॉक के लिए निकले तो उन्होंने देखा कि जरासंध की आदमकद प्रतिमा के हाथ तोड़े गए हैं और चेहरे को भी नुकसान पहुंचाया गया है।
ग्रामीणों का स्पष्ट आरोप है कि कुछ लोग आगामी चुनाव से पहले गांव में जातीय तनाव और उन्माद फैलाने की मंशा से ऐसी हरकतें कर रहे हैं। प्रतिमा स्थापना समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने इसे समाज में उन्माद फैलाने की साजिश करार दिया।उन्होंने पुलिस प्रशासन से दोषियों की तत्काल पहचान कर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
राजेश कुमार चन्द्रवंशी और उत्तम चन्द्रवंशी ने इस घटना को समाज की भावनाओं पर गहरा प्रहार बताया।उन्होंने दो टूक कहा कि जरासंध समाज के लिए पूजनीय हैं और उनकी प्रतिमा के साथ ऐसी बेजा हरकत समाज कतई बर्दाश्त नहीं करेगा।सुरेंद्र सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई नहीं की तो चन्दवंशी समाज जिला से लेकर राज्य स्तर तक आंदोलन करेगा।
घटना की सूचना मिलते ही बोधगया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि ग्रामीणों से लिखित शिकायत मांगी गई है।पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों की पहचान के लिए आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जाएगी।
फिलहाल गांव में स्थिति सामान्य बताई जा रही है,लेकिन लोगों में अंदरखाने आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जरासंध की प्रतिमा को जल्द पुनः स्थापित किया जाए और दोषियों को ऐसी कठोर सजा मिले जिससे भविष्य में कोई इस तरह की हरकत करने की हिम्मत न जुटा सके।