अमेठी में रेलवे ट्रैक के किनारे एक युवक का शव मिला, पहचान नहीं
अमेठी जिले के पीपरपुर थाना की पुलिस ने नरवहनपुर गांव के पास रेलवे लाइन के किनारे रविवार को एक युवक का शव बरामद किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
अमेठी, भाषा। अमेठी जिले के पीपरपुर थाना की पुलिस ने नरवहनपुर गांव के पास रेलवे लाइन के किनारे रविवार को एक युवक का शव बरामद किया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक आज ग्रामीणों से सूचना प्राप्त हुई कि सुलतानपुर-इलाहाबाद रेल मार्ग पर गांव नरवहनपुर के पास रेलवे लाइन के किनारे एक अज्ञात युवक का शव पड़ा है जिसकी उम्र करीब 30 वर्ष आंकी गई है।
यह सूचना मिलने के बाद पीपरपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया।पीपरपुर थाना प्रभारी श्रीराम पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मृत युवक की पहचान के प्रयास किये जा रहे हैं।

