पहला दिन : यशस्वी का धमाकेदार शतक, सुदर्शन चूके

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

भारत ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले दिन 318 रन बनाए

दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शुक्रवार से नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। वहीं, कप्तान शुभमन गिल 20 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों बल्लेबाज अब दूसरे दिन की शुरुआत आज सुबह साढ़े नौ बजे से करेंगे।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो (क्षमा अग्निहोत्री)। युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के नाबाद 173 रनों की शानदार पारी से भारत ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट के नुकसान पर 318 रन बना लिए। 

दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शुक्रवार से नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। वहीं, कप्तान शुभमन गिल 20 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों बल्लेबाज अब दूसरे दिन की शुरुआत आज सुबह साढ़े नौ बजे से करेंगे।

टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत ठोस रही। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी की, लेकिन वेस्ट इंडीज के स्पिनर जोमेल वारिकन ने राहुल को आउट कर इस जोड़ी को तोड़ा। इसके बाद साइ सुदर्शन ने यशस्वी के साथ मिलकर पारी को संभाला और दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 193 रनों की शानदार साझेदारी की। सुदर्शन ने *306* गेंदों में अपनी दूसरी टेस्ट अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन वारिकन ने उन्हें भी पवेलियन भेजकर वेस्ट इंडीज को दूसरी सफलता दिलाई। वेस्ट इंडीज के गेंदबाज पहले सत्र के बाद लय खोते नजर आए, जिसका फायदा भारतीय बल्लेबाजों ने जमकर उठाया। यशस्वी ने अपनी पारी में आक्रामकता और संयम का शानदार मिश्रण दिखाया, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

साइ सुदर्शन ने यशस्वी जायसवाल के साथ 193 रनों की साझेदारी को यादगार बताया। सुदर्शन ने कहा, मेरे और जायसवाल के बीच अच्छी साझेदारी रही। उम्मीद है हम भविष्य में और लंबी साझेदारियां करेंगे और बड़ा स्कोर बनाएंगे। मैं रनों के बारे में नहीं सोच रहा था, जिससे मैं आजाद होकर खेल सका। मैंने जल्दबाजी के बजाय समय लिया। मैं अपनी पारी से खुश हूं, लेकिन और रन बनाने की चाहत थी।

Read More सिटीजन केंद्रित सेवाओं से ही देश के नागरिकों को मिलेगा वास्तविक विकास : कर्नल विनोद

जायसवाल की बल्लेबाजी पर सुदर्शन ने आगे कहा, यशस्वी का बल्लेबाजी करना रोमांचक है। वह अच्छी गेंदों को भी बाउंड्री में बदल देते हैं। मैं उनसे शाट चयन और गेंदों को बाउंड्री में बदलने के गुण सीख रहा हूं। विकेट के बारे में उन्होंने बताया, विकेट धीमा और नरम हो रहा है।

Read More भारत-ब्रिटेन संबंधों में नयी ऊर्जा आ गई है: प्रधानमंत्री मोदी

तीन सत्र में भारतीय टीम का स्कोर

Read More ‘इमर्जिंग टेक कॉन्फ्रेंस 2025’ में भारत की तकनीकी ताकत का प्रदर्शन : विजन एआई इंडिया ने आईआईटी दिल्ली में दिखाया भविष्य का रोडमैप

सुबह : 28 ओवर में एक विकेट पर 94 रन।

दोपहर : 30 ओवर में बिना विकेट गंवाए 126 रन बनाए।

शाम : 32 ओवर में एक विकेट पर 98 रन।

पहले दिन भारतीय सलामी बल्लेबाज के रूप में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची

कोलकाता (2007) में वसीम जाफर ने पाकिस्तान के खिलाफ बनाए 192 रन।

गाले (2017) में श्रीलंका के खिलाफ बनाए 190 रन।

विशाखापट्टनम (2024) में इन्लैंड के खिलाफ यशस्वी जायसवाल ने 179 रन बनाए।

दिल्ली (2025) में वेस्ट इंडीज के खिलाफ यशस्वी जायसवाल ने खेली 173 रन की नाबाद पारी।

कानपुर (2009) में श्रीलंका के खिलाफ गौतम गंभीर ने 167 रन बनाए।

भारत का 2024 के बाद घरेलू टेस्ट में पहले दिन का प्रदर्शन

विशाखापट्टनम में इंग्लैंड के खिलाफ छह विकेट पर 336 रन बनाए।

राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ पांच विकेट पर 326 रन बनाए।

चेन्नई में बांग्लादेश के खिलाफ छह विकेट पर 339 रन बनाए।

बंगलुरु में न्यूजीलैंड ने 46 रन पर ढेर किया।

दिल्ली में वेस्ट इंडीज के खिलाफ दो विकेट पर 318 रन बनाए।

 

 

 

संबंधित समाचार