नॉर्थ सेंट्रल रेलवे एम्प्लॉयीज़ संघ के पदाधिकारियों का टूंडला में भव्य स्वागत, निकाली सम्मान रैली 

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

नॉर्थ सेंट्रल रेलवे एम्प्लॉयीज़ संघ (NCRES) की तीनों शाखाओं की ओर से बुधवार शाम आयोजित स्वागत समारोह में नए पदाधिकारियों का सम्मान किया गया।

नेशनल एक्सप्रेस, टूंडला (रामपाल चौधरी)। नॉर्थ सेंट्रल रेलवे एम्प्लॉयीज़ संघ (NCRES) की तीनों शाखाओं की ओर से बुधवार शाम आयोजित स्वागत समारोह में नए पदाधिकारियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का आयोजन यूनियन कार्यालय, टूंडला में किया गया, जहां प्रयागराज में सम्पन्न हुए NCRES के दसवें त्रिवार्षिक अधिवेशन में पुनः केंद्रीय सहायक महामंत्री चुने गए वी.के. गौतम, तथा वर्किंग कमेटी मेंबर बने राहुल कुमार मीना और सचिन मिश्रा का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

सम्मान समारोह के बाद यूनियन कार्यालय से एक स्वागत रैली निकाली गई। रैली रेलवे स्टेशन टूंडला के प्लेटफॉर्म नंबर 7 से होकर प्लेटफॉर्म नंबर 4 तक पहुंची, जहां विभिन्न कार्यालयों में कर्मचारियों से मुलाकात कर पदाधिकारियों का परिचय कराया गया। इसके बाद रैली संयुक्त क्रू लॉबी टूंडला पहुंची और कर्मचारियों से संवाद किया।

कार्यक्रम का अंतिम पड़ाव कंट्रोल ऑफिस रहा, जहां सभी अधिकारियों-कर्मचारियों से मिलने के बाद जुलूस पुनः यूनियन कार्यालय लौटकर संपन्न हुआ।कार्यक्रम में तीनों शाखाओं के शाखा अध्यक्ष, शाखा मंत्री, पदाधिकारी एवं डेलीगेट्स बड़ी संख्या में मौजूद रहे। आयोजन के दौरान पूरे परिसर में उत्साह और उमंग का माहौल देखने को मिला।

संबंधित समाचार