मिशन शक्ति फेज 5 के अंतर्गत सराय हैवतपुर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन 

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

जनपद फिरोजाबाद में विकास खण्ड अरांव के प्राथमिक विद्यालय सराय हैवतपुर में मिशन शक्ति फेज 5 के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

नेशनल एक्सप्रेस, सिरसागंज (पवन शर्मा)। जनपद फिरोजाबाद में विकास खण्ड अरांव के प्राथमिक विद्यालय सराय हैवतपुर में मिशन शक्ति फेज 5 के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सिरसागंज चेयरमैन रंजना सिंह ने दीप प्रज्वलन करके किया ।छात्राओं नें सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत की सुन्दर प्रस्तुति दी तत्पश्चात विद्यालय की प्र.अ.श्रीमती देवलता मेम ने फूलमाला एवं पटका पहनाकर स्वागत किया गया एवं विद्यालय परिवार द्वारा मिशन शक्ति नोडल अध्यापिकाओं का स्वागत फूलमाला एवं पटका पहनाकर किया गया।

मिशन शक्ति की नोडल अर्चना जादौन पारुल सिंह एवं गीतांजलि सिंह द्वारा हेल्पलाइन नं.बालिका शिक्षा ,बाल अधिकार , माहवारी स्वछता,एवं मिशन शक्ति के अन्तर्गत आने वाले सभी बिन्दुओं पर व्यापक चर्चा की। छात्राओं नें मिशन शक्ति के अन्तर्गत मैं नारी हूँ, बालिका शिक्षा, बाल विवाह आदि पर नाटिकाएं प्रस्तुत की। इस दौरान विद्यालय की स.अ.प्रियंका शर्मा , कविता पाठ , देवलता, निधि गौर , कल्पना , गीता आदि उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार