ड्यूटी से लड़की को लेकर युवक फरार, पिता ने पुलिस से लगाई ढूंढने की गुहार

थाना इज्जतनगर क्षेत्र के परवाना नगर, राधे-राधे आश्रम के पास पीलीभीत बाईपास निवासी एक व्यक्ति ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसकी पुत्री फिनिक्स मॉल में नौकरी करती थी।
बरेली। थाना इज्जतनगर क्षेत्र के परवाना नगर, राधे-राधे आश्रम के पास पीलीभीत बाईपास निवासी एक व्यक्ति ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसकी पुत्री फिनिक्स मॉल में नौकरी करती थी। वहीं पर आदित्य कुमार नाम का युवक (पुत्र गिरीजा शंकर, निवासी अलखनाथ मंदिर के पास, थाना किला, बरेली) भी नौकरी करता था। आरोप है कि आदित्य भोली-भाली लड़कियों को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाता है, उनसे नकदी व जेवर मंगवाता है और फिर संबंध बनाकर उन्हें गायब कर देता है।
प्रार्थी के अनुसार, उसकी पुत्री को भी आदित्य ने अपने जाल में फंसा लिया। पीड़ित परिवार ने संदेह होने पर बेटी कामोबाइल फोन ले लिया और नौकरी छुड़वा दी। इसके बाद 8 सितंबर को आरोपी ने प्रार्थी की पत्नी को धमकी दी कि लड़की से बात न करवाई तो गंभीर अंजाम भुगतना होगा। परिजनों ने बताया आज सुबह करीब 10 बजे आदित्य कुमार प्रार्थी की पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले गया।
लड़की अपने साथ 20 हजार रुपये नकद और सोने का मंगलसूत्र भी ले गई। परिजन ने काफी तलाश की लेकिन बेटी का कोई सुराग नहीं मिला। पीड़ित ने पुलिस से बेटी की बरामदगी और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।