रेलवे कॉलोनी मार्ग पर गड्ढों में डाली रेल पटरियों से निकली सिल्ट

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

भीषण बारिश के चलते न्‍यू रेलवे कॉलोनी के मुख्‍य मार्ग ने गड्ढों का रुप ले लिया है। वहीं मौजूद लोगों ने आरोप लगाते हुए बताया है कि रेल प्रशासन ने डामरीकरण कराए बिना उसमें रेल पटरियों से निकली सिल्‍ट को डाल दिया है।

नेशनल एक्सप्रेस, टूंडला। भीषण बारिश के चलते न्‍यू रेलवे कॉलोनी के मुख्‍य मार्ग ने गड्ढों का रुप ले लिया है। वहीं मौजूद लोगों ने आरोप लगाते हुए बताया है कि रेल प्रशासन ने डामरीकरण कराए बिना उसमें रेल पटरियों से निकली सिल्‍ट को डाल दिया है। इसके कारण घूल उड़ने से राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रेल कर्मचारियों ने सड़क मे डामरीकरण कराए जाने की मांग की है।

न्‍यू रेलवे कॉलोनी के मुख्‍य मार्ग पर भीषण बारिश के बाद गड्ढे हो गए थे। इसके बाद तक रेल प्रशासन ने सड़क में हुए गड्ढों की सुध तक नहीं ली थी। राहगीर आए-दिन गड्ढों में गिरकर चोटिल हो रहे थे। रेल प्रशासन ने कुछ दिन पहले गड्ढों को छिपाने के लिए उसमें रेल पटरियों से निकली सिल्‍ट को डाल दिया था।

सड़क पर सिल्‍ट डालने के बाद वाहनों के गुजरने से धूल के गुब्‍बार उड़ रहे हैं। इसके कारण सुबह घूमने वाले बुजुर्गों को सांस लेने में दिक्‍कतों का सामना करना पड़ रहा है। रेल कर्मचारियों के परिजनों ने सड़क पर डामरीकरण कराए जाने की मांग की है। मांग करने वालों में राजेंद्र सिंह, तपेश कुमार, घनश्‍याम सिंह, ओमप्रकाश, लक्ष्‍मी देवी आदि हैं।

संबंधित समाचार