गैंगस्टर की बड़ी कुर्की: 53 लाख की अवैध संपत्ति जब्त

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

थाना रामगढ़ पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत बुधवार को कुख्यात गैंग लीडर अलीशान उर्फ निदान उर्फ विकास भाई और उसकी पत्नी निदा की कुल 53,02,468 रुपये की चल–अचल संपत्ति कुर्क कर दी।

नेशनल एक्सप्रेस, फिरोजाबाद। थाना रामगढ़ पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत बुधवार को कुख्यात गैंग लीडर अलीशान उर्फ निदान उर्फ विकास भाई और उसकी पत्नी निदा की कुल 53,02,468 रुपये की चल–अचल संपत्ति कुर्क कर दी। थाना रसूलपुर में दर्ज गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में नामजद दंपती पर अवैध वसूली, ठगी और दस्तावेज फर्जीवाड़े के जरिए भारी संपत्ति जुटाने का आरोप है।

दोनों के खिलाफ करीब डेढ़ दर्जन से अधिक गंभीर मुकदमे पंजीकृत हैं। पुलिस के अनुसार, आरोपी दंपती ने गिरोहबंद व असामाजिक गतिविधियों से कमाई रकम से कई संपत्तियां खरीदी थीं, जिन्हें धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट में कुर्क किया गया है।

संबंधित समाचार