खादी ग्रामोद्योग बोर्ड ने किया ग्रामीणों और महिलाओं को जागरुक
उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड ने शुक्रवार को ब्लॉक परिसर में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया।
नेशनल एक्सप्रेस, जसराना। उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड ने शुक्रवार को ब्लॉक परिसर में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य गरीब वर्ग के लोगों को खादी बोर्ड की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना था। कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख संध्या लोधी ने किया।
खादी ग्रामोद्योग के जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ओ.पी. चक ने बताया कि उनका मुख्य ध्यान 'जीरो पॉवर्टी' (गरीबी उन्मूलन) वाले लोगों पर है। उन्होंने कहा कि इस जागरूकता कार्यक्रम में खादी बोर्ड की सभी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई, ताकि अधिक से अधिक लोग इनका लाभ उठा सकें।
अधिकारी ने यह भी बताया कि योजनाओं को हर गांव तक पहुंचाने के लिए प्रत्येक ब्लॉक और न्याय पंचायत में ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इन कार्यक्रमों की तारीख विज्ञापन के माध्यम से तय की जाती है। अवसर पर बीडीओ, एलडीबी अध्यक्ष नीलकमल यादव, पूरन सिंह लोधी और अन्य लोग मौजूद रहे।

