ग्रामीण बैंकों की 50वीं वर्षगांठ पर आयोजित किया गया समारोह

उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय अलीगढ़ रोड हाथरस के सभागार में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने पर भव्य समारोह आयोजित किया गया।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, हाथरस। उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय अलीगढ़ रोड हाथरस के सभागार में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने पर भव्य समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक महाप्रबंधक राम शरण वर्मा ने की। उन्होंने 1975 से 2025 तक ग्रामीण बैंकिंग की यात्रा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की स्थापना छोटे किसानों, मजदूरों और ग्रामीण गरीबों को किफायती ऋण उपलब्ध कराने और घर-घर बैंकिंग सुविधाएं पहुँचाने के उद्देश्य से की गई थी।
मुख्य प्रबंधक धर्मेंद्र मिश्रा ने ग्रामीण बैंक की उपलब्धियों में किसानों को सस्ती दर पर ऋण, स्वयं सहायता समूहों को बढ़ावा, सरकारी योजनाओं का संचालन और डिजिटल बैंकिंग को प्रमुख बताया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त प्रबंधकों वीरेन्द्र प्रसाद, जी.के. शर्मा, राजीव कुमार आर्य, सचेन्द्र आर्य व श्रीकांत गर्ग ने बैंकों की चुनौतियों और सुधार के सुझाव रखे।
कार्यक्रम में धर्मेंद्र मीणा, हिमांशु शर्मा, सतंमन्यू जांगिड़, दीपक वार्ष्णेय, यतीन्द्र मोहन गौड़, आलोक मित्तल, आलोक गुप्ता, गौरव गुप्ता, भरत कोटनाला, प्रियांशु जैन, मंजीत सिंह पराया, सौरभ सिंह सहित अनेक लोग मौजूद रहे। संचालन शिव देव श्रोती ने किया।