राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई बल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती
भारतीय एकता के सूत्रधार भारत के विस्मार्क के नाम से विभूषित सरदार बल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पूरे देश प्रदेश के साथ-साथ जनपद में भी राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जा रही है।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, फिरोजाबाद (विपिन कुमार)। भारतीय एकता के सूत्रधार भारत के विस्मार्क के नाम से विभूषित सरदार बल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पूरे देश प्रदेश के साथ-साथ जनपद में भी राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जा रही है, इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों, समाज के गणमान्य व्यक्तियों, जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में नागरिकों और स्कूली बच्चों ने ‘‘यूनिटी मार्च‘‘ में प्रतिभाग किया, जनपद में यह आयोजन गांधी पार्क में आयोजित हुआ।

जनपद में यह रैली गांधी पार्क से जैन मंदिर तिलक इंटर कॉलेज होते हुए वापस गांधी पार्क पर समाप्त हुई, इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह के साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों ने सरदार बल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की । इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि सरदार बल्लभभाई पटेल का भारत के नव निर्माण में महती योगदान रहा है।
देश के समक्ष उत्पन्न सबसे बड़ी चुनौती, 565 रियासतों के एकीकरण के कार्य को बिना रक्त बहाए अपनी प्रशासनिक क्षमता, कार्य कुशलता और बौद्धिक क्षमता से किया, ऐसा उदाहरण संपूर्ण विश्व में अन्यत्र कहीं नहीं मिलता । मंत्री जी ने युवा पीढ़ी को संबोधित करते हुए कहा कि अब देश की प्रगति, प्रतिष्ठा आपके हाथों में है, आपका दायित्व है कि इस जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ करें।

मंत्री जी ने उन लोगों का आह्वान किया, जो जिम्मेदारीपूर्ण अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं, वह भी अपने दायित्वों का निर्वहन राष्ट्रीय हित को सर्वाेपरि रख करें । इस अवसर पर डीआईजी शैलेश कुमार पांडे ने कहा कि सरदार बल्लभभाई पटेल ने, न केवल स्वतंत्रता संग्राम में अपना योगदान दिया, अपितु स्वतंत्रता के बाद भी देश के एकीकरण में महती योगदान दिया, उन्होंने अपनी संगठनात्मक शक्ति, संकल्पित व्यंिक्त्व, अद्भुत नेतृत्व क्षमता के बल पर एक भारत की परिकल्पना को साकार किया, राष्ट्र के प्रति उनके योगदान को हम सभी को अंगीकार करना चाहिए।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित, मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य,जिलाध्यक्ष भाजपा उदय प्रताप सिंह, मेयर कामिनी राठौर,महानगर अध्यक्ष सतीश दिवाकर, ब्लॉक प्रमुख लक्ष्मी नारायण यादव, चैयरमैन सिरसागंज रंजना गुप्ता, नानक चंद्र अग्रवाल, श्याम सिंह यादव सहित जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहें।

