रेलवे ट्रैक पर युवक का शव मिलने से मच हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

जनपद के थाना टूंडला क्षेत्र में उलाऊ खेड़ा रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया।

नेशनल एक्सप्रेस, फिरोजाबाद। जनपद के थाना टूंडला क्षेत्र में उलाऊ खेड़ा रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मॉर्च्यूरी भेजा। वहीं मृतक की पहचान थाना टूंडला क्षेत्र के राजा का ताल निवासी 22 वर्षीय अभिषेक यादव पुत्र बलवंत सिंह के रूप में हुई। अभिषेक तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था और फिरोजाबाद में कोचिंग कर रहा था।

परिजनों का आरोप और हंगामा

शव मिलने के बाद, परिजनों ने राजा का ताल पुलिस चौकी पर पुलिस की लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। उन्होंने पुलिस पर कार्रवाई में शिथिलता बरतने का आरोप लगाया। वहीं परिजनों के हंगामे और आरोपों के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आवश्यक कार्यवाही में जुट गई।इंस्पेक्टर अंजीश कुमार सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में युवक की मृत्यु ट्रेन की चपेट में आने से हुई प्रतीत हो रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और घटना की विस्तृत जांच की जा रही है। हंगामा जैसी कोई बात नहीं है। परिजन शव की जानकारी करने के लिए पुलिस चौकी पर आए थे। बाद में उन्हें बता दिया गया कि शव मॉर्च्यूरी पर भिजवा दिया गया है। उसके बाद वह मॉर्च्यूरी चले गए।

संबंधित समाचार