पुलिस हिरासत से करोड़ों की लूट का आरोपी फरार
करोड़ों की लूट के मामले में गिरफ्तार एक आरोपी रविवार दोपहर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, फिरोजाबाद (विपिन कुमार)। करोड़ों की लूट के मामले में गिरफ्तार एक आरोपी रविवार दोपहर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। थाना मक्खनपुर क्षेत्र के खेड़ा गणेशपुर के पास हुई इस घटना ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है। आरोपी ने पेट दर्द का बहाना बनाया और बाजरा के खेत में शौच करने के दौरान हथकड़ी सहित भाग निकला।
जानकारी के अनुसार, थाना मक्खनपुर के इंस्पेक्टर चमन शर्मा अपने तीन सिपाहियों के साथ लूटकांड के आरोपी को माल बरामदगी के लिए ले जा रहे थे। रास्ते में आरोपी ने पेट दर्द की शिकायत की। पुलिसकर्मियों ने उसे खेत में बिठाकर हथकड़ी लगाए रखी, लेकिन जैसे ही सिपाही पानी लेने गए, आरोपी खेतों में गायब हो गया।
बताया गया कि आरोपी वही है, जिसने शुक्रवार को थाना मक्खनपुर क्षेत्र के ग्राम घुनपई के पास जीके कंपनी की कैश वैन से दो करोड़ रुपये लूटे थे। शनिवार शाम पुलिस ने इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा करते हुए छह बदमाशों को गिरफ्तार किया था और उनके पास से एक करोड़ रुपये से अधिक की नकदी बरामद की थी।
इंस्पेक्टर चमन शर्मा ने बताया कि आरोपी को पहले भी पेट दर्द की शिकायत रहती थी। शनिवार रात उसे तीन बार शौच के लिए ले जाया गया और दवा भी दिलवाई गई थी। रविवार दोपहर एक बजे जब उसे माल बरामदगी के लिए निकाला गया, तभी उसने फिर वही बहाना बनाकर फरार होने का मौका पा लिया।
घटना के बाद पूरे जिले में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस की टीमें खेतों, सड़कों और संभावित ठिकानों पर सघन तलाश में जुटी हैं। हर नाके पर वाहनों की चेकिंग की जा रही है और पुलिस रेड अलर्ट मोड पर है।

