सौ शैया अस्पताल में हंगामा: महिला का आरोप—स्वस्थ बच्चे को जबरन मशीन में रखा
जनपद के मेडिकल कॉलेज स्थित सौ शैया अस्पताल में सोमवार दोपहर हंगामा हो गया।
नेशनल एक्सप्रेस, फिरोजाबाद (मनीष राजपूत)। जनपद के मेडिकल कॉलेज स्थित सौ शैया अस्पताल में सोमवार दोपहर हंगामा हो गया। जानकारी के अनुसार, शाहिदा बेगम नाम की महिला का बच्चा पिछले आठ दिनों से एस.एन.सी.यू. वार्ड में भर्ती था। महिला का आरोप है कि उसका बच्चा अब बिल्कुल ठीक है, लेकिन स्टाफ द्वारा उसे जबरन मशीन में रखा जा रहा है।
सोमवार सुबह महिला ने बच्चे को दूध पिलाया और जब उसे वापस मशीन में रखने की बात आई तो स्टाफ ने बच्चे को मशीन में रखने से मना कर दिया। इस पर महिला ने आपत्ति जताई और हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा बढ़ने पर अस्पताल में लोगों की भीड़ जमा हो गई। उधर अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि बच्चा अभी पूरी तरह स्वस्थ नहीं हुआ था।
इसलिए उसे सुरक्षा के लिए एस.एन.सी.यू. वार्ड में ही रखा गया था। डॉक्टरों से अभद्रता करने पर महिला को समझाकर शांत कराया गया। सीएमएस डॉ. नवीन जैन ने बताया कि किसी भी बच्चे को बिना चिकित्सकीय कारण के मशीन में नहीं रखा जाता। वहीं महिला को समझाकर मामला सुलझा दिया गया है।

