वर्दी की आड़ में ठगी करने वाला सिपाही गिरफ्तार, 30 हजार रुपये बरामद
थाना रामगढ़ पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए मनी ट्रांसफर दुकान पर धोखाधड़ी करने वाले एक वर्दीधारी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया है।
नेशनल एक्सप्रेस, फिरोजाबाद। थाना रामगढ़ पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए मनी ट्रांसफर दुकान पर धोखाधड़ी करने वाले एक वर्दीधारी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया सिपाही गजेन्द्र सिंह वर्तमान में जनपद हाथरस पुलिस लाइन में तैनात है। पुलिस ने उसके कब्जे से ठगी के 30 हजार रुपये बरामद किए हैं।
जानकारी के मुताबिक, 8 सितंबर 2025 को रैपुरा रोड स्थित मनी ट्रांसफर की दुकान पर एक वर्दीधारी पुलिसकर्मी आया और विश्वास जीतकर खाते में 60 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया। घटना की रिपोर्ट थाना रामगढ़ में दर्ज की गई थी।
विवेचना के दौरान साक्ष्य मिलने पर आरोपी की पहचान आरक्षी गजेन्द्र सिंह पुत्र गुरुप्रसाद, निवासी नगला नरिया थाना जसवंतनगर, जनपद इटावा के रूप में हुई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को चनौरा पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी रामगढ़ ने बताया कि आरोपी सिपाही के खिलाफ धोखाधड़ी और ठगी के मामले में विधिक कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

