पोस्ट ऑफिस में करोड़ों की हेराफेरी का आरोपी उपडाकपाल गिरफ्तार
वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत थाना टूंडला पुलिस और सर्विलांस टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है।
नेशनल एक्सप्रेस, फिरोजाबाद (रामपाल चौधरी)। वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत थाना टूंडला पुलिस और सर्विलांस टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। डाक विभाग के करोड़ों रुपये गबन करने के मामले में फरार चल रहे उपडाकपाल रवि प्रकाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, अभियुक्त रवि प्रकाश पुत्र कमलेश कुमार निवासी ग्राम टापा खुर्द, कोटला रोड, थाना उत्तर, जनपद फिरोजाबाद ने डाकघर टूंडला में उपडाकपाल के पद पर रहते हुए सरकारी धन ₹2 करोड़ 67 लाख 40 हजार का गबन किया था। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था और उसकी गिरफ्तारी के लिए गैर-जमानती वारंट (NBW) और धारा 82 सीआरपीसी की उद्घोषणा भी कराई गई थी।
पुलिस को शुक्रवार को उस समय सफलता मिली जब मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी रवि प्रकाश जरौली कट, एनएच-19 थाना टूंडला क्षेत्र में मौजूद है। सूचना मिलते ही थाना टूंडला पुलिस और सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को धर दबोचा।
पुलिस के अनुसार, वादी अजय दुबे, सहायक अधीक्षक डाकघर फिरोजाबाद द्वारा दी गई तहरीर पर मुकदमा मु.अ.सं. 95/2025 धारा 409, 34 भादवि के तहत पंजीकृत किया गया था। विवेचना के दौरान अन्य सह-अभियुक्तों के नाम भी प्रकाश में आए थे।
अभियुक्त रवि प्रकाश को नियमानुसार कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।एसएसपी सौरभ दीक्षित ने पुलिस टीम की सराहना करते हुए कहा कि, “जनपद में आर्थिक अपराधों और गबन जैसी गंभीर वारदातों में लिप्त अभियुक्तों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। किसी को भी सरकारी धन हड़पने नहीं दिया जाएगा।”

