गांधी-शास्त्री जयंती पर फिरोजाबाद पुलिस ने किया नमन

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर फिरोजाबाद पुलिस ने श्रद्धांजलि दी।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, फिरोजाबाद (विपिन कुमार)। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर फिरोजाबाद पुलिस ने श्रद्धांजलि दी। पुलिस लाइन परिसर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने दोनों महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर उन्हें सलामी दी। इस मौके पर एसएसपी ने कहा कि महात्मा गांधी ने सत्य, अहिंसा और सत्याग्रह के बल पर आज़ादी की लड़ाई लड़ी और पूरी दुनिया को प्रेरित किया।
वहीं, लाल बहादुर शास्त्री ने “जय जवान, जय किसान” का नारा देकर देश की सेवा की और सादगीपूर्ण जीवन से नेतृत्व का उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया। उन्होंने पुलिसकर्मियों से आह्वान किया कि वे इन महापुरुषों के आदर्शों को अपने जीवन और कार्य में उतारें तथा कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन और सेवा भाव को अपनाएँ। कार्यक्रम के दौरान एसएसपी ने अधिकारियों और कर्मचारियों को सत्य, अहिंसा और कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। इस अवसर पर निरीक्षक प्रेमशंकर पांडेय, निरीक्षक कोमल सिंह, उपनिरीक्षक मोहम्मद अकरम और आरक्षी विजय को गांधी-शास्त्री की शिक्षाओं पर विचार व्यक्त करने के लिए 1000-1000 रुपये का नगद पुरस्कार भी दिया गया।
इसके अलावा एसएसपी ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को कंबल और सभी पुलिसकर्मियों को मिष्ठान वितरित किए। कार्यक्रम में एएसपी ग्रामीण, एएसपी/सीओ जसराना, सीओ यातायात, प्रतिसार निरीक्षक सुरेंद्र विक्रम समेत कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।