सिरसागंज में बीज विक्रेताओं पर छापेमारी, गेहूं बीज के पांच नमूने जांच को भेजे गए

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

जनपद में आलू की फसल की बुवाई अब समाप्ति की ओर है, जिसके बाद किसान तेजी से गेहूं की बुवाई में जुट गए हैं।

नेशनल एक्सप्रेस, फिरोजाबाद। जनपद में आलू की फसल की बुवाई अब समाप्ति की ओर है, जिसके बाद किसान तेजी से गेहूं की बुवाई में जुट गए हैं। जिले में लगभग एक लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल में गेहूं की खेती की जाती है। किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज उपलब्ध कराने के लिए कृषि विभाग द्वारा सभी राजकीय बीज भंडारों पर अनुदान दर पर गेहूं बीज उपलब्ध कराया गया है।

 इसके साथ ही निजी बीज विक्रेताओं के माध्यम से भी बीज की बिक्री की जा रही है। बीज की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कृषि विभाग की टीम ने सिरसागंज क्षेत्र में बीज विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की। इस दौरान अभिलेखों की जांच की गई और विभिन्न दुकानों से गेहूं बीज के पांच नमूने गुणवत्ता परीक्षण हेतु एकत्र किए गए। इन नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा।

कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यदि जांच में किसी भी बीज में मिलावट या गुणवत्ता में कमी पाई जाती है तो संबंधित विक्रेता के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। विभाग ने किसानों से अपील की है कि वे प्रमाणित और गुणवत्तापूर्ण बीज ही खरीदें ताकि फसल उत्पादन पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े।

संबंधित समाचार