तेज रफ्तार डंपर ने अर्टिगा को 50 मीटर तक घसीटा, पांच लोग गंभीर रूप से घायल

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

थाना पचोखरा क्षेत्र के निहाल सिंह पुलिया के पास बुधवार सुबह दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया।

नेशनल एक्सप्रेस, फिरोजाबाद। थाना पचोखरा क्षेत्र के निहाल सिंह पुलिया के पास बुधवार सुबह दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। टूंडला की ओर से आ रहे तेज रफ्तार डंपर (UP83 BT 7570) ने अर्टिगा कार (UP80 EE 9237) को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि कार हवा में उछलकर सड़क किनारे पलट गई और डंपर उसे करीब 50 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। इस हादसे में कार में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

बरसी में शामिल होने जा रहे थे सभी यात्री

अर्टिगा कार में सवार रेखा (40), प्रमोद (42), उनका बेटा डुग्गु (7) सभी निवासी नारायण नगर थाना रामगढ़, रिशा (33) निवासी कौशल्या नगर थाना उत्तर और बीना (42), जो स्वर्गीय पुलिसकर्मी मुकेश कुमार की पत्नी हैं, आगरा में आयोजित बरसी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। स्वर्गीय मुकेश कुमार पहले थाना पचोखरा में तैनात रहे थे।

टक्कर इतनी जबरदस्त कि सुनते ही थर्रा गए लोग

Read More गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर पर्यावरण जागरूकता बढ़ाने का आयोजन

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार जैसे ही सड़क पार कर रही थी, तभी तेज रफ्तार डंपर ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर की आवाज इतनी भयानक थी कि आसपास मौजूद लोग दहशत में आ गए। कार बुरी तरह कुचल गई और सभी यात्री अंदर फंस गए।

Read More मिशन शक्ति : राजकीय महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं को किया जागरूक

पुलिस सक्रिय, घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया

Read More खण्ड शिक्षाधिकारी ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ 

सूचना मिलते ही थाना पचोखरा पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को सरकारी ट्रॉमा सेंटर भिजवाया, जहां फिलहाल उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है। पुलिस ने डंपर और क्षतिग्रस्त कार को कब्जे में ले लिया है। थाना अध्यक्ष अमित तोमर ने बताया कि डंपर चालक फरार है, जिसकी तलाश की जा तलाशहै।

संबंधित समाचार