तेज रफ्तार डंपर ने अर्टिगा को 50 मीटर तक घसीटा, पांच लोग गंभीर रूप से घायल

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

थाना पचोखरा क्षेत्र के निहाल सिंह पुलिया के पास बुधवार सुबह दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया।

नेशनल एक्सप्रेस, फिरोजाबाद। थाना पचोखरा क्षेत्र के निहाल सिंह पुलिया के पास बुधवार सुबह दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। टूंडला की ओर से आ रहे तेज रफ्तार डंपर (UP83 BT 7570) ने अर्टिगा कार (UP80 EE 9237) को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि कार हवा में उछलकर सड़क किनारे पलट गई और डंपर उसे करीब 50 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। इस हादसे में कार में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

बरसी में शामिल होने जा रहे थे सभी यात्री

अर्टिगा कार में सवार रेखा (40), प्रमोद (42), उनका बेटा डुग्गु (7) सभी निवासी नारायण नगर थाना रामगढ़, रिशा (33) निवासी कौशल्या नगर थाना उत्तर और बीना (42), जो स्वर्गीय पुलिसकर्मी मुकेश कुमार की पत्नी हैं, आगरा में आयोजित बरसी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। स्वर्गीय मुकेश कुमार पहले थाना पचोखरा में तैनात रहे थे।

टक्कर इतनी जबरदस्त कि सुनते ही थर्रा गए लोग

Read More मुजफ्फरनगर में रेड कैटेगरी के उद्योगों पर प्रदूषण, बोर्ड की कार्रवाई, 15 दिन में चिमनी पर लगवाने होंगे ऑटोमेटिक मॉनिटरिंग सिस्टम

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार जैसे ही सड़क पार कर रही थी, तभी तेज रफ्तार डंपर ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर की आवाज इतनी भयानक थी कि आसपास मौजूद लोग दहशत में आ गए। कार बुरी तरह कुचल गई और सभी यात्री अंदर फंस गए।

Read More “ओवरलोडिंग डंपरों का आतंक! टूंडला प्रशासन मूकदर्शक – जनता दहशत में”

पुलिस सक्रिय, घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया

Read More राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज की छात्राएं सड़क पर उतरी, लगाया जाम

सूचना मिलते ही थाना पचोखरा पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को सरकारी ट्रॉमा सेंटर भिजवाया, जहां फिलहाल उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है। पुलिस ने डंपर और क्षतिग्रस्त कार को कब्जे में ले लिया है। थाना अध्यक्ष अमित तोमर ने बताया कि डंपर चालक फरार है, जिसकी तलाश की जा तलाशहै।

संबंधित समाचार