तेज़ रफ़्तार का कहर: टूंडला टोल के पास पलटी स्विफ्ट डिज़ायर, बाल-बाल बचे सवार

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

टूंडला टोल प्लाज़ा के समीप एक तेज़ रफ़्तार स्विफ्ट डिज़ायर कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई और पलटकर सड़क पर उलटी हो गई।

नेशनल एक्सप्रेस, फिरोजाबाद (रामपाल चौधरी)। टूंडला टोल प्लाज़ा के समीप एक तेज़ रफ़्तार स्विफ्ट डिज़ायर कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई और पलटकर सड़क पर उलटी हो गई।हादसे के दौरान कार में दो से तीन लोग सवार थे, जो बाल-बाल बच गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार आगरा की ओर से फिरोजाबाद की दिशा में जा रही थी।

अचानक टोल के करीब पहुंचते ही चालक का नियंत्रण कार पर से हट गया, जिससे वाहन डिवाइडर से टकराकर पलट गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के चारों पहिए हवा में ऊपर हो गए और वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना पर टूंडला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू कराया। पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को सीधा करवाकर सड़क किनारे हटवाया तथा घायलों को नज़दीकी अस्पताल भेजकर प्राथमिक उपचार दिलवाया।

पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तेज़ रफ़्तार माना जा रहा है। हालांकि वाहन की तकनीकी जांच भी कराई जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कार के अनियंत्रित होने के पीछे कोई यांत्रिक खराबी तो नहीं थी। गनीमत यह रही कि इस भीषण हादसे में किसी की जान नहीं गई। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी, जिसे पुलिस ने नियंत्रित किया और यातायात सामान्य कराया।

संबंधित समाचार