राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में टूंडला की नैना दिखाएगी दमखम, हुई रवाना
टूंडला जनपद फिरोजाबाद के लिए गर्व का क्षण है कि राजकीय बालिका इंटर कॉलेज टूंडला की प्रतिभावान छात्रा कु69वीं राष्ट्रीय विद्यालय ताइक्वांडो अंदर-19 बालिका वर्ग छात्रा प्रतियोगिता का आयोजन 15 नवंबर 2025 से 22 नवंबर 2025 तक जम्मू-कश्मीर में किया जा रहा है।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, फिरोजाबाद। टूंडला जनपद फिरोजाबाद के लिए गर्व का क्षण है कि राजकीय बालिका इंटर कॉलेज टूंडला की प्रतिभावान छात्रा कु69वीं राष्ट्रीय विद्यालय ताइक्वांडो अंदर-19 बालिका वर्ग छात्रा प्रतियोगिता का आयोजन 15 नवंबर 2025 से 22 नवंबर 2025 तक जम्मू-कश्मीर में किया जा रहा है।मारी नैना प्रतियोगिता में चयनित होकर भाग लेने जा रही है। नैना प्रतियोगिता में प्रतिभा प्रदर्शन के लिए कीड़ा संस्थान, अयोध्या से रवाना हो चुकी हैं।
इस मौके पर जिला विद्यालय निरीक्षक धीरेंद्र यादव, संस्था प्रधान मुदिता पाण्डे, शारीरिक शिक्षिका कुंकुम गुप्ता सहित समस्त विद्यालय स्टाफ ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। नैना के चयन से विद्यालय एवं क्षेत्र में खुशी की लहर है। सभी को उम्मीद है कि वह राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर टूंडला का नाम रोशन करेंगी।

