बड़े पैमाने पर अवैध खनन, खनन माफिया बेखौफ
कुंदरकी थाना क्षेत्र के ग्राम चितेरी में अवैध खनन का खेल खुलेआम जारी है।
नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद (नितिन)। कुंदरकी थाना क्षेत्र के ग्राम चितेरी में अवैध खनन का खेल खुलेआम जारी है। खनन माफिया बड़े पैमाने पर बिना किसी डर या कार्रवाई की आशंका के मिट्टी व अन्य खनिजों का निरंतर दोहन कर रहे हैं। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है, कि प्रतिदिन कई ट्रैक्टर और डंपर बिना रोक-टोक खनन कर रहे हैं, जिससे सरकारी भूमि और प्राकृतिक संसाधनों को भारी नुकसान पहुँच रहा है।
सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि खनन विभाग के अधिकारी इस पूरे मामले पर कोई ध्यान नहीं दे रहे। आरोप है कि शिकायतों के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, जिसके कारण खनन माफियाओं के हौसले और भी बढ़ते जा रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि खनन से धूल, गड्ढे और भूमि धंसने जैसी समस्याएँ बढ़ रही हैं, जिससे खेत और रास्ते दोनों प्रभावित हो रहे हैं।
स्थानीय लोगों ने मांग की है कि प्रशासन तुरंत संज्ञान लेकर अवैध खनन को रोके और जिम्मेदार अधिकारियों तथा खनन माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो स्थिति और गंभीर हो सकती है।

