डीएम ने किया नवीन मंडी परिषद सिरसागंज का निरीक्षण
जिलाधिकारी रमेश रंजन ने अपर जिलाधिकारी विशु राजा के साथ नवीन मंडी परिषद सिरसागंज स्थित बाजरा क्रय केंद्र और धान क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूर, फिरोजाबाद। जिलाधिकारी रमेश रंजन ने अपर जिलाधिकारी विशु राजा के साथ नवीन मंडी परिषद सिरसागंज स्थित बाजरा क्रय केंद्र और धान क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया, जहां पर उन्होंने ई0पी0ओ0पी0 मशीन को देखा, साथ ही साथ मॉश्चराइजर रीडर को भी देखा, जहां उन्हें बताया गया कि मॉश्चराइजर बाजरा में 13 से कम और धान में 17 से कम पाया
जो मानक के अनुरूप है, जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि यहां पर अब तक 22 किसानों से 1688 कुन्टल बाजारा खरीद हुई है, जबकि तीन किसानों से 200 कुन्टल धान खरीदा गया है, जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि बाजारा और धान के खरीद की गति को बढ़ाया जाए एवं लक्ष्य के अनुरूप किसानों से क्रय किया जाए ।

