शिक्षक दंपति से लूट करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, पैरों में लगी गोली
थाना मक्खनपुर पुलिस व एसओजी टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वांछित दो शातिर आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
नेशनल एक्सप्रेस, फिरोजाबाद। थाना मक्खनपुर पुलिस व एसओजी टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वांछित दो शातिर आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। दोनों बदमाश शौर्य उर्फ छोटी और पुष्पेंद्र दिनांक 26 अक्टूबर 2025 को रुपसपुर हाईवे पर शिक्षक दंपति से लूट की वारदात में शामिल थे।
एसओजी टीम को सूचना मिली थी कि दोनों आरोपी इकरा अंडरपास के पास किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में खड़े हैं। पलिस टीम मौके पर पहुंची तो संदिग्धों ने पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी और वे घायल होकर गिर पड़े। मौके से हथियार व लूटा गया मंगलसूत्र बरामद हुआ है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 02 तमंचा 315 बोर, 02 जिंदा कारतूस, 03 खोखा कारतूस, एक मोबाइल (लावा कंपनी), एक मंगलसूत्र, मोटरसाइकिल यूपी 83 जेड 2803 बरामद किया है। घायल दोनों आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल भेजा गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

