मतदेय स्थलों के सम्भाजन के बाद मतदेय स्थल सूची को अंतिम रूप दिए जाने के संबंध बैठक का हुआ आयोजन
अपर जिलाधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी विशु राजा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में राजनैतिक दलों के साथ मतदेय स्थलों के सम्भाजन के उपरांत मतदेय स्थल सूची को अंतिम रूप दिए जाने के संबंध में बैठक आहुत की गई,
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, फिरोजाबाद (विपिन कुमार)। अपर जिलाधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी विशु राजा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में राजनैतिक दलों के साथ मतदेय स्थलों के सम्भाजन के उपरांत मतदेय स्थल सूची को अंतिम रूप दिए जाने के संबंध में बैठक आहुत की गई, अपर जिलाधिकारी ने सभी राजनेतिक दलों को बताया गया की अर्हता तिथि 1 जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचक नामावालियों के विशेष प्रंगाढ पुनरीक्षण से पूर्व गतिविधियों के अंतर्गत मतदाताओं को बेहतर अनुभव प्रदान करने
एवं सुगमता बढ़ाने हेतु 1200 से अधिक मतदाताओं वाले मतदेय स्थलों का सम्भाजन व मतदेय स्थलों के पुनर्निरधारण एवं नये मतदेय स्थल स्थापित करने हेतु भवनो का चिन्नांकन कर नये मतदेय स्थल सूची का आलेख्य प्रकाशन के उपरांत मतदेय स्थल सूची को अंतिम रूप दिया गया है। बैठक में संबंधित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उप जिलाधिकारियों एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा बताया गया की 1200 से अधिक बड़े हुए मतदेय स्थल निम्न है, जिसमें टूंडला विधानसभा क्षेत्र में पूर्व में 434 मतदेय स्थल थे अब वहां 458
मतदेय स्थल हो गए हैं, जसराना विधानसभा क्षेत्र में पूर्व में 445 मतदेय स्थल थे, अब 465 हो गए हैं, फिरोजाबाद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में पूर्व में 414 मतदेय स्थल के सापेक्ष 450 मतदेय स्थल हो गए हैं, शिकोहाबाद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में पूर्व में 391 मतदेय स्थल थे, अब 414 मतदेय स्थल हो गए हैं, सिरसागंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में पूर्व में 369 मतदेय स्थल थे अब 395 मतदेय स्थल हो गए हैं बैठक में समस्त राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्ष, मंत्री, सचिव एवं समस्त उप जिलाधिकारी एवं निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।

