दुष्कर्म एवं धर्म परिवर्तन में वांछित आरोपी यासीन उर्फ आमिर गिरफ्तार

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

वादिनी निवासी थाना मझोला क्षेत्रान्तर्गत ने अभियुक्त यासीन द्वारा नाम बदल कर वादिनी को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने,धर्म परिवर्तन करना।

नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद। वादिनी निवासी थाना मझोला क्षेत्रान्तर्गत ने अभियुक्त यासीन द्वारा नाम बदल कर वादिनी को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने,धर्म परिवर्तन करना तथा मारपीट करना व जान से मारने की धमकी देना के सम्बन्ध में थाना मझोला पर तहरीर देकर दी तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया तथा धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम पंजीकृत कराया था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद के निर्देशानुसार, अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण, वांछित की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्रान्तर्गत सिविल लाईन्स, मुरादाबाद के नेतृत्व एवं पर्यपेक्षण में थाना मझोला पुलिस द्वारा अभियुक्त यासीन उर्फ आमिर पुत्र जुम्मा शाह को गिरफ्तार किया।

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म व धर्म परिवर्तन का दबाव और जान से मारने की धमकी का आरोपी राजा उर्फ आमिर गिरफ्तार कर न्यायालय समक्ष पेश किया।मझोला पुलिस का वांछित आरोपी राजा मझोला थाना अंतर्गत सूर्यनगर निवासी युवती से नाम बदलकर आरोपी राजा उर्फ आमिर ने विवाह किया तथा विवाह बाद युवती को हिमाचल ले जाकर धर्म परिवर्तन का डाला था।

दबाव, शारीरिक यातनाएं देने के साथ अन्य व्यक्तियों से शारीरिक संबंध बनाने के लिए किया बाध्य,आरोपी राजा उर्फ आमिर पुत्र जुम्मन शाह, गदमरपुरी, टीकासिंह, थाना शाहाबाद, जिला रामपुर का रहने वाला है।

Read More नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले जाने वाले दो वांछित आरोपी गिरफ्तार

संबंधित समाचार