अवैध पिस्टल और कारतूस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

अपराध पर अंकुश लगाने और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत चिलुआताल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

नेशनल एक्सप्रेस, गोरखपुर। अपराध पर अंकुश लगाने और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत चिलुआताल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान एक युवक को अवैध पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, उपनिरीक्षक जय प्रकाश सिंह ने पुलिस टीम के साथ चेकिंग अभियान चलाते हुए पीयूष गुप्ता पुत्र कन्हैया गुप्ता निवासी डोहरिया बाजार, थाना चिलुआताल, जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया।

अभियुक्त के कब्जे से एक अदद अवैध पिस्टल (.32 बोर), एक अदद जिंदा कारतूस, एक TVS स्कूटी और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। इस मामले में थाना चिलुआताल पर मुकदमा संख्या 632/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तारी टीम में शामिल अधिकारी और कर्मचारी:

थानाध्यक्ष सूरज सिंह, उपनिरीक्षक जय प्रकाश सिंह, कांस्टेबल मोहम्मद आफताब, अभिषेक प्रसाद, विवेक कुमार सिंह और बलवंत सिंह, सभी थाना चिलुआताल, जनपद गोरखपुर से रहे। पुलिस का कहना है कि अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा और किसी भी कीमत पर कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

Read More “ओवरलोडिंग डंपरों का आतंक! टूंडला प्रशासन मूकदर्शक – जनता दहशत में”

संबंधित समाचार