स्पेस वैन के माध्यम से होंगे विद्यार्थी जागरुक - सहजानंद राय

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

इसरो इनस्पेस और एस्ट्रोनॉटिकल सोसाइटी आफ इंडिया के मार्गदर्शन में बतौर टैक्निक्टल व आउटरीच पार्टनर नमस्कार फाउंडेशन द्वारा अंतरिक्ष जागरुकता कार्यक्रम अंतरिक्ष ज्ञान अभियान के निमित्त आइडीएम फाउंडेशन के स्पेस वैन को क्षेत्रीय कार्यालय भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

नेशनल एक्सप्रेस, गोरखपुर। इसरो इनस्पेस और एस्ट्रोनॉटिकल सोसाइटी आफ इंडिया के मार्गदर्शन में बतौर टैक्निक्टल व आउटरीच पार्टनर नमस्कार फाउंडेशन द्वारा अंतरिक्ष जागरुकता कार्यक्रम अंतरिक्ष ज्ञान अभियान के निमित्त आइडीएम फाउंडेशन के स्पेस वैन को क्षेत्रीय कार्यालय भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

सहजानंद राय ने कहा की यह गौरव व हर्ष का विषय है कि पूर्वांचल की धरा पर पहली बार कुशीनगर के तमकुहीराज तुर्कपटी में इनस्पेस केनसैट माडल राकेट्री इंडिया स्टूडेंड कंप्टीशन का आयोजन किया जा रहा हैं, जिसमें देश से चयनित 70 विद्यार्थी से अधिक विद्यार्थियों के समूह द्वारा बनाए गये राकेट सैटेलाइट की लांचिंग किया जाएगा। 

उससे पूर्व रत्नेश मिश्र के पहल पर भेजे गये इस स्पेस वैन को रवाना करके मैं आगामी दो दिवसीय इस वैन के माध्यम से जागरुक होने वाले विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देता हूं। कार्यक्रम संयोजक उत्कर्ष मिश्रा ने बताया की इससे पूर्व गोरखपुर जनपद में 6-10 सितंबर तक आयोजित आर्ट इन स्पेस में 3550 और स्पेस क्वीज 20-20 में 6300 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। 

इसके विजेताओं को कुशीनगर राकेट और सैटेलाइट लांचिंग कार्यक्रम देखने को अवसर मिलेगा।गोरखपुर संयोजक आदित्य मिश्रा ने कहां कि स्पेस वैन अगले दो दिन गोरखपुर के विभिन्न विद्यालयों में विद्यार्थियों के बीच जाएगी, जहां आइडीएम फाउंडेशन के सदस्य विद्यार्थियों को राकेट और सैटेलाइट के बारे में अवगत कराएंगे।

Read More विश्व हिन्दू परिषद विधि प्रकोष्ठ लीगल सेल के सदस्यों ने मंदिर के पुजारी को उपहार देकर किया सम्मानित

संबंधित समाचार