जेल रोड पर दुकान में लगी भीषण आग, दुकान स्वामी को हुआ लाखों का नुकसान
शहर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र जिला कारागार के पास स्थित पुलिस वर्दी टेलर की दुकान में मंगलवार अचानक भीषण आग लग गई।
नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद। शहर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र जिला कारागार के पास स्थित पुलिस वर्दी टेलर की दुकान में मंगलवार अचानक भीषण आग लग गई। दुकान से उठते धुआँ और आग की लपटें देखकर इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी।जानकारी के अनुसार, यह दुकान बारादरी निवासी मुबारक अली की है, जो कई वर्षों से पुलिस वर्दी सिलाई का काम करते हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दुकान से अचानक तेज धुआँ निकलने लगा, जिसके बाद आग ने देखते-देखते पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगने की आशंका जताई जा रही है।सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं और दमकलकर्मियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
आग इतनी तेज थी कि दुकान में रखे तैयार कपड़े, मशीनें, कपड़े के रोल, फर्नीचर और अन्य सामग्री पूरी तरह जलकर खाक हो गई।दुकान मालिक मुबारक अली के अनुसार, आग से 10 से 11 लाख रुपए के नुकसान का अनुमान है। वहीं आसपास मौजूद लोगों ने भी बताया कि आग की लपटें इतनी भयंकर थीं कि आस-पास की दुकानों में भी फैलने का खतरा पैदा हो गया था।
समय पर दमकलकर्मियों के पहुंच जाने से एक बड़ा हादसा टल गया। आग की यह घटना सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के जेल रोड की है। पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच में जुट गई है। अधिकारियों ने बताया कि शॉर्ट सर्किट प्रथम दृष्टया आग लगने की वजह लग रही है, लेकिन विस्तृत जांच के बाद ही सही कारण स्पष्ट हो सकेगा।फिलहाल आग पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया गया है।

