अगवानपुर की बेटी दानिया परवीन ने नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप जीतकर बढ़ाया मुरादाबाद का मान

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

नगर पंचायत अगवानपुर की होनहार बेटी दानिया परवीन ने फुटबॉल के मैदान में शानदार प्रदर्शन करते हुए नेशनल चैंपियनशिप जीतकर न सिर्फ मुरादाबाद बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है।

नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद। नगर पंचायत अगवानपुर की होनहार बेटी दानिया परवीन ने फुटबॉल के मैदान में शानदार प्रदर्शन करते हुए नेशनल चैंपियनशिप जीतकर न सिर्फ मुरादाबाद बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के मोहल्ला ततारपुर निवासी दानिया परवीन, किसान यूनियन भानु के प्रदेश महासचिव जाहिद हुसैन की पुत्री हैं और वर्तमान में हाई स्कूल की छात्रा हैं।

दानिया की इस सफलता की यात्रा 7 नवंबर 2025 को आगरा में आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता से शुरू हुई, जहां उन्होंने अपनी टीम के साथ शानदार जीत दर्ज कर अगले स्तर के लिए क्वालीफाई किया। इसके बाद 12 दिसंबर 2025 को गोवा में आयोजित स्टेट लेवल फुटबॉल प्रतियोगिता में मुरादाबाद की टीम ने कड़ा मुकाबला करते हुए बैंगलोर की टीम को हराकर चैंपियनशिप अपने नाम की।

इस जीत में दानिया के बेहतरीन खेल और अनुशासन की अहम भूमिका रही।नेशनल चैंपियनशिप जीतकर जब दानिया अपने घर लौटीं, तो परिवार, रिश्तेदारों और क्षेत्रवासियों ने उनका भव्य स्वागत किया। ढोल-नगाड़ों और फूल-मालाओं के साथ लोगों ने दानिया का उत्साहवर्धन किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।दानिया परवीन की इस उपलब्धि से क्षेत्र की अन्य बेटियों को भी खेलों में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली है।

दानिया ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, कोच और टीम के सहयोग को दिया। अब वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए नेपाल में होने वाले इंटरनेशनल मैच की तैयारी में जुट गई हैं। क्षेत्रवासियों को उम्मीद है कि दानिया आने वाले समय में देश के लिए और भी गौरवपूर्ण उपलब्धियां हासिल करेंगी।

Read More हाईकोर्ट बेंच मुद्दा : दि बार एसोसिएशन के आव्हान पर 17 दिसंबर को मुरादाबाद बंद एवं प्रदर्शन

संबंधित समाचार