सपा प्रमुख अखिलेश यादव और आजम खां की मुलाकात, यह दल नहीं दिलों का रिश्ता है : तालिब
समाजवादी पार्टी के नेता एवं जिला उपाध्यक्ष हाजी तालिब अंसारी ने पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के मुलाकात पर मीडिया को संबोधित करते हुए।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, मुरादाबाद। समाजवादी पार्टी के नेता एवं जिला उपाध्यक्ष हाजी तालिब अंसारी ने पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के मुलाकात पर मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि ये मुलाकात "यह दल नहीं दिल का रिश्ता है" समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य मुहम्मद आज़म खां उनके परिवार और उनके साथियों ने जो जुल्म और सितम सहे हैं, उसकी ताब कोई पत्थर भी नहीं ला सकता।
वह भी टूट जाएगा लेकिन उम्र के जिस पड़ाव में आज़म खां साहब ने तकलीफों के जिस पहाड़ को सहन किया शायद आजाद हिंदुस्तान की सियासी शख्सियतों में वह अकेली मिसाल हैं। यह सब इसलिए हुआ क्योंकि मुहम्मद आज़म खां साहब ने अपने जमीर का सौदा नहीं किया।
उन्होंने नेता जी मुलायम सिंह यादव के साथ समाजवाद के जिस मजबूत किले की बुनियाद रखी थी उसको अपना, अपने परिवार और अपने साथियों की कुर्बानी से जिंदा रखा और मजबूत करने का काम किया। आजम खान साहब की समाजवादी विचारधारा ने देश को एक मजबूत वैचारिक दिशा दी।
वह आज के लोहिया जैसे हैं। उन्होंने अपने संघर्ष और अपनी तपस्या से यह साबित किया है कि अगर विचारधारा मजबूत होगी तो दल भी मजबूत होगा और देश भी मजबूत होगा। समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य मुहम्मद आज़म खां साहब और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी ने साफ कर दिया कि मुहम्मद आज़म खां के साथ उनकी यादें जुड़ी हुई हैं।
जो रिश्ता यादों की बारात हो, उसको कभी नहीं भुलाया जा सकता क्योंकि उसकी तस्वीर और गूंज हर वक्त कानों में गूंजती है। आज की इस शानदार तस्वीर पर मेरी बहुत बहुत मुबारकबाद और दुआ है। यह रिश्ता हमेशा कायम रहे, शाद और आबाद रहे।

