पीएम की मन की बात के 128वां संस्करण में कार्यक्रम आयोजित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो मन की बात कार्यक्रम रविवार को पूरे देश सहित जनपद मुरादाबाद में हर बूथ पर सुना गया।
नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो मन की बात कार्यक्रम रविवार को पूरे देश सहित जनपद मुरादाबाद में हर बूथ पर सुना गया। जिसे सुनने के लिए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मुरादाबाद के जिगर कॉलोनी के बूथ पर शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने स्थानीय कार्यकर्ताओं और नागरिकों के साथ बैठकर मन की बात को सुना और प्रधानमंत्री के विचारों को सभी के जीवन में प्रेरणादायक बताया।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मन की बात केवल एक संवाद कार्यक्रम नहीं, बल्कि देश के जन-जन को जोड़ने वाला सशक्त माध्यम बन गया है। प्रधानमंत्री मोदी सकारात्मक बदलावों पर ध्यान देकर देश को नई दिशा दे रहे हैं। मन की बात के 128वें संस्करण में प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर कृषि, खेलों में भारत की बढ़ती शक्ति और 2030 के राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी जैसे गर्व के विषयों पर चर्चा की है।
उन्होंने लोकल फॉर वोकल और स्थानीय उत्पादों के उपयोग पर भी जोर दिया है हमे उनकी बातों को आदर्श बनाना है । वर्तमान परिस्थितियों में हमारा देश प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विकसित राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर है।

