त्योहारी सीजन में व्यापारियों से संवाद की पहल, राजस्व बढ़ाने में मांगा सहयोग
राज्य कर विभाग ने त्योहारी सीजन के दौरान व्यापारियों के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध बनाने और राजस्व वृद्धि में उनके सहयोग की अपेक्षा जताई है।
नेशनल एक्सप्रेस, मुजफ्फरनगर (कोसर चौधरी)। राज्य कर विभाग ने त्योहारी सीजन के दौरान व्यापारियों के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध बनाने और राजस्व वृद्धि में उनके सहयोग की अपेक्षा जताई है। संयुक्त आयुक्त (वि० अनु०शा०) राज्य कर, मुजफ्फरनगर संभाग द्वारा आज यहां आयोजित एक बैठक में पटाखा व्यापारियों के साथ संवाद स्थापित किया गया।
बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा हाल ही में आयोजित ऑनलाइन बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन में कार्यवाही की गई। मुख्यमंत्री के निर्देश के अनुसार, त्योहारी सीजन में विभिन्न ट्रेड के व्यापारियों के साथ प्रर्वतन (कार्रवाई) के स्थान पर संवाद पर जोर दिया गया था, ताकि विभाग और व्यापारियों के बीच सौहार्द बढ़े।
इसी कड़ी में, शुक्रवार को संयुक्त आयुक्त के कार्यालय में पटाखा ट्रेड के पदाधिकारियों और व्यापारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में देश और प्रदेश के राजस्व में अधिकाधिक वृद्धि करने में व्यापारियों के सहयोग की अपेक्षा की गई। साथ ही, व्यापारियों को उनके व्यापार के दौरान आने वाली कठिनाइयों और समस्याओं के यथासंभव समुचित निस्तारण का आश्वासन भी दिया गया।
इस बैठक में पटाखा व्यापारी अरुण कुमार जैन, हिमांशु कुमार गर्ग, सचिन अग्रवाल, अनिल कुमार, संदीप कुमार और श्री गौरव अग्रवाल ने प्रतिभाग किया। विभाग द्वारा यह कदम त्योहारी सीजन में व्यापारियों के साथ सकारात्मक संबंध बनाने और स्वैच्छिक कर अनुपालन को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है।

