प्रियांशी बनी एक दिन की थानाध्यक्ष

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

एका थाना में एक दिन की थाना अध्यक्ष प्रियांशी मिश्रा पुत्री नवीन कुमार मिश्रा को बनाया गया छात्रा महर्षि परशुराम इंटर कॉलेज की कक्षा 11 की छात्रा है।

जसराना। एका थाना में एक दिन की थाना अध्यक्ष प्रियांशी मिश्रा पुत्री नवीन कुमार मिश्रा को बनाया गया छात्रा महर्षि परशुराम इंटर कॉलेज की कक्षा 11 की छात्रा है। थानाध्यक्ष बनते ही उन्होंने एसएचओ की कुर्सी को संभालते हुए अधीनस्थों व महिला पुलिस कर्मियों से पूछताछ की। महिला पुलिस कर्मियों को आदेश दिया की मंदिरों की सुरक्षा को मुहैया कराया जाए तथा स्कूल ,कॉलेज तथा मंदिरों पर महिलाओं कर्मियों का रहना आवश्यक है वहीं आरसीएस से संबंधित जानकारी ली तथा पीड़ितों से भी बातचीत की। 

उसके बाद महिला डेस्क पर रजिस्टर को चेक कर तहरीर का  विश्लेषण किया। कंप्यूटर तथा ऑफिस रूम को भी चेक किया एका थाना का भौतिक परीक्षण किया तथा सभी महिला कर्मियों के आवास को भी चेक किया उसके बाद का क्षेत्र में भ्रमण कर बाइकर्स को को हेलमेट लगाने की हिदायत दी। साथ में थाना अध्यक्ष प्रभारी अनिल कुमार उप निरीक्षक आकाश कुमार, शिवम कुमार पिंटू कुमार सर्वेश कुमार सहित  कांस्टेबल आशीष ,रवि चौधरी सचिन कुंतल  व महिला पुलिसकर्मी  सृष्टि,बेबी राजपूत,नव्या मौजूद थीं।

संबंधित समाचार