ज़ुबीन गर्ग के अंतिम समय में उनके साथ मौजूद 8 लोगों में से 7 ने अभी तक सीआईडी के ​​समन का जवाब नहीं दिया : हिमंत

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने सोमवार को कहा कि सिंगापुर में गायक जुबिन गर्ग के अंतिम क्षणों में उनके साथ मौजूद आठ लोगों में से एक को छोड़कर, सात अन्य ने अभी तक सीआईडी ​​के समन का जवाब नहीं दिया है।

नेशनल एक्सप्रेस (गुवाहाटी)। असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने सोमवार को कहा कि सिंगापुर में गायक जुबिन गर्ग के अंतिम क्षणों में उनके साथ मौजूद आठ लोगों में से एक को छोड़कर, सात अन्य ने अभी तक सीआईडी ​​के समन का जवाब नहीं दिया है। शर्मा ने कहा कि 19 सितंबर को समुद्र में तैरते समय गर्ग की मृत्यु के समय नौका पर मौजूद रूपकमल कालिता ने मृत्यु की जांच कर रही एसआईटी के समन का जवाब दिया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कालिता मंगलवार को गुवाहाटी आएंगे। उन्होंने कहा कि हालांकि, सात अन्य लोगों ने जांच में मदद के लिए असम आने के बारे में कुछ नहीं कहा है। शर्माने यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा, ‘‘हम उन पर दबाव बनाए रखेंगे... वे जितनी जल्दी आएंगे, हम जांच पूरी कर पाएँगे। हम उन्हें सहयोग करने के लिए प्रेरित करेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारा मानना ​​है कि अगर एक व्यक्ति आता है, तो बाकी लोग भी आएंगे।’’ उन्होंने यह भी कहा कि असम पुलिस को जांच के लिए सिंगापुर जाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि पारस्परिक कानूनी सहायता संधि (एमएलएटी) के तहत, 'सिंगापुर पुलिस जो भी सबूत एकत्र करेगी, वह हमारे साथ साझा किया जाएगा।'

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हमारा अनुरोध सिंगापुर को पहले ही भेज दिया गया है, लेकिन कोई भी विदेशी देश किसी अन्य देश की पुलिस को अपनी धरती पर जांच करने की अनुमति नहीं देगा।"

Read More प्रधानमंत्री मोदी ने बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के स्वास्थ्य पर चिंता व्यक्त की

(भाषा)

Read More वेणुगोपाल के मंगलुरु पहुंचने पर शिवकुमार के समर्थन में लगे नारे, सिद्धरमैया समर्थकों ने किया पलटवार

संबंधित समाचार