26 नवंबर 2008 आतंकी हमला: एनएसजी गेटवे ऑफ इंडिया पर कार्यक्रम के जरिये मनाएगा बरसी

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) 26 नवंबर 2008 को मुंबई में हुए आतंकवादी हमले की 17वीं बरसी के अवसर पर बुधवार को गेटवे ऑफ इंडिया पर एक कार्यक्रम करेगा।

मुंबई, भाषा। राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) 26 नवंबर 2008 को मुंबई में हुए आतंकवादी हमले की 17वीं बरसी के अवसर पर बुधवार को गेटवे ऑफ इंडिया पर एक कार्यक्रम करेगा और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने का संकल्प दोहराएगा। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि ‘नेवरएवर’ विषय पर आधारित इस भव्य कार्यक्रम और संकल्प समारोह में उन लोगों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने आतंकवादियों से लड़ते हुए अपने प्राणों की आहुति दी। इस हमले में बचे हुए लोगों और पीड़ितों को सम्मानित किया जाएगा।

एक अधिकारी ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य इस सामूहिक संकल्प की पुष्टि करना है कि ऐसी घटना फिर कभी न हो।उन्होंने बताया कि एक समर्पित स्मारक क्षेत्र में शहीद हुए नायकों की तस्वीरें और नाम प्रदर्शित किए जाएंगे, साथ ही पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी व मोमबत्तियां जलाई जाएंगी।

अधिकारियों के अनुसार, मोमबत्तियों की मोम से एक ‘स्मारक’ भी बनाया जाएगा, जिसे भविष्य के समारोहों के लिए संरक्षित किया जाएगा।इस स्मारक पहल के तहत, शहर के 11 कॉलेजों और 26 विद्यालयों के छात्र इस कार्यक्रम में भाग लेंगे।

Read More गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को दिल्ली में सार्वजनिक अवकाश घोषित

अधिकारी ने बताया कि छात्र शांति, सतर्कता और राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति युवाओं की प्रतिबद्धता को मजबूत करने के लिए ‘नेवरएवर’ विषय के तहत संकल्प ग्रहण समारोह में भाग लेंगे।गेटवे ऑफ इंडिया स्थल पर एक संकल्प बूथ और संदेश-लेखन कोना बनाया जाएगा,

Read More टिहरी में बस दुर्घटना में पांच श्रद्धालुओं की मौत, चालक समेत 13 अन्य घायल

जिसमें लोग संकल्प ले सकेंगे और मृतकों व जीवित बचे लोगों के लिए संदेश साझा कर सकेंगे।अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम में जीवित बचे लोगों और शहीदों के परिवारों को सम्मानित करने के साथ-साथ ऑडियो-विजुअल कार्यक्रम भी शामिल होंगे।

Read More कैमरून में झारखंड के पांच प्रवासी मजदूरों ने स्वदेश वापसी की गुहार लगायी

उन्होंने बताया कि शाम को गेटवे ऑफ इंडिया को तिरंगे के रंग में रंगा जाएगा और ‘नेवरएवर’ शब्द प्रक्षेपित किया जाएगा, जो मुंबई व देश के साहस की स्थायी भावना का प्रतीक है।

मुंबई के कई हिस्सों में पाकिस्तान से आए 10 आतंकवादियों ने 26 नवंबर, 2008 को एक साथ हमला किया था, जिसमें सुरक्षाकर्मियों और विदेशियों सहित 166 लोग मारे गए थे और 300 से ज्यादा घायल हुए थे।

संबंधित समाचार