पी.एम.श्री. विद्यालय जसराना पर विकासखण्ड स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम के अन्तर्गत विकास खण्ड स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन ब्लॉक संसाधन केन्द्र परिसर में स्थित पी0एम0श्री0 विद्यालय जसराना पर किया गया
नेशनल एक्सप्रेस, जसराना। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम के अन्तर्गत विकास खण्ड स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन ब्लॉक संसाधन केन्द्र परिसर में स्थित पी0एम0श्री0 विद्यालय जसराना पर किया गया जिसका शुभारम्भ खण्ड शिक्षा अधिकारी जसराना भूपेन्द्र सिंह द्वारा मॉ शारदे की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीपप्रज्वलन कर किया गया।
तत्पश्चात प्रतियोगिता के प्रारम्भिक चरण में विकास खण्ड जसराना के समस्त परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों से चयनित छात्र-छात्राओं (प्रत्येक विद्यालय से तीन छात्र-छात्राओं )द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रारम्भिक चरण में बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर आधारित परीक्षा ली गयी। विकास खण्ड जसराना के 159 छात्र-छात्राओं ने उक्त परीक्षा में प्रतिभाग किया।
जिसमें 05 सर्वश्रेष्ठ छात्र-छात्राओं का जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में मॉडल प्रस्तुतीकरण हेतु चयन किया गया। समस्त छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किये गये। सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया। प्रतियोगिता का संचालन उमाकांत सिंह ए0आर0पी0 , मुकेश राजपूत शिक्षक संकुल, निर्देश सिंह, अजय पाल सिंह, हेमेन्द्र सिंह ,सुश्री सुमन राजपूत, के द्वारा किया गया।
हृदेश कुमार, अभिषेक वर्मा, श्रीमती अनुराधा , विनीत कुमार, श्रीमती सुजाता श्रीमती इंजिला महविश , राहुल कुमार, रविकान्त सिंह , आशीष कुमार ,अवनीश कुमार , अंकित जैन , अनिल कुमार आदि का परीक्षा पूर्ण कराने में विशेष सहयोग रहा।

