औद्योगिक विकास की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है राजस्थान : मुख्यमंत्री शर्मा

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को कहा कि राजस्थान पर्यटन, निवेश एवं औद्योगिक विकास की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है।

जयपुर, भाषा। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को कहा कि राजस्थान पर्यटन, निवेश एवं औद्योगिक विकास की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार की निवेश अनुकूल नीतियों के साथ-साथ प्रभावी 'एकल खिड़की मंजूरी' से राज्य में पर्यटन से संबंधित निवेश प्रक्रियाएं सुगम हुई हैं। मुख्यमंत्री प्रवासी राजस्थानी दिवस से संबंधित पर्यटन विभाग के एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने निवेशकों से राज्य में अधिक से अधिक निवेश का आह्वान करते हुए कहा कि राज्य सरकार उन्हें हर संभव सुविधाएं सुनिश्चित कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आयोजन राजस्थान को वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर एक प्रमुख केंद्र के रूप में स्थापित करने की हमारी सामूहिक प्रतिबद्धता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों के माध्यम से न केवल प्रवासी राजस्थानियों को अपनी मातृभूमि से भावनात्मक रूप से जुड़ने का अवसर मिलता है, बल्कि उन्हें राज्य के विकास में सहभागिता का भी मौका मिलता है। आधिकारिक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटन के आधारभूत ढांचे को और सुदृढ़ करने के लिए राज्य सरकार शीघ्र नई पर्यटन नीति लाएगी। इसमें कहा गया है। 

कि राज्य सरकार ने पर्यटन एवं सेवा सुश्रूषा क्षेत्र को उद्योग का दर्जा प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि राज्य में पर्यटन का निरंतर विस्तार हो रहा है। इस साल अगस्त तक राज्य में 15 करोड़ से अधिक देशी तथा करीब 12 लाख विदेशी पर्यटक आ चुके हैं। शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास के साथ-साथ विरासत के मूल मंत्र को आत्मसात करते हुए राज्य सरकार धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा दे रही है।

संबंधित समाचार