युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय खेल स्पर्धा प्रारंभ
युवा कल्याण विभाग फिरोजाबाद के तत्वाधान में विधानसभा जसराना की माननीय विधायक खेल स्पर्धा का शुभारंभ ए एस मॉडर्न पब्लिक स्कूल ककरारा विकास खण्ड हाथवंत में किया।
नेशनल एक्सप्रेस, जसराना। युवा कल्याण विभाग फिरोजाबाद के तत्वाधान में विधानसभा जसराना की माननीय विधायक खेल स्पर्धा का शुभारंभ ए एस मॉडर्न पब्लिक स्कूल ककरारा विकास खण्ड हाथवंत में किया। यह खेल प्रतियोगिता सब जूनियर, जूनियर ,सीनियर वर्ग में बालक और बालिकाओं की कराई जा रही है। खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ भाजपा मंडल अध्यक्ष हाथवंत अतुल शुक्ला द्वारा हरी झंडी एवं फीता काटकर किया गया।
इस अवसर पर श्रीदेवी ग्रुप के चेयरमैन अश्वनी यादव कार्यक्रम प्रभारी क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी पुनीत कुमार युवा कॉर्डिनेटर कृष्ण कुमार मेरा युवा भारत फिरोजाबाद एवं अन्य गणमान्य मौजूद रहे। प्रथम दिवस में होने वाली खेल विधाएं एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, जूडो, भभारोत्तलान द्वितीय दिवस 27 नवंबर 2025 को आयोजित होने वाली खेल विधाएं कबड्डी ,कुश्ती, बैडमिंटन एवं फुटबॉल।
प्रथम दिवस के विधाओं में कुछ मुख्य परिणाम किस प्रकार हैं । सब जूनियर बालक वर्ग में 100 मीटर दौड़ में नवनीत प्रथम प्रशांत द्वितीय, रोहित तृतीय स्थान पर रहे एवं 100मीटर बालिका वर्ग दौड़ में नंदिनी प्रथम, सोनम द्वितीय, प्रियंका तृतीय स्थान पर रहे। जूनियर वर्ग बालक में 200 मीटर दौड़ में गौरव प्रथम , प्रिंस द्वितीय, रॉबी तृतीय स्थान पर रहे ।

